भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल का जन आशीर्वाद कार्यक्रम जारी, चांदी का मुकुट व तलवार भेंटकर हुआ अभिनंदन

भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल का जन आशीर्वाद कार्यक्रम जारी, चांदी का मुकुट व तलवार भेंटकर हुआ अभिनंदन

Read Time:3 Minute, 44 Second

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल का जन आर्शीवाद कार्यक्रम निरन्तर जारी है। उल्लेखनीय है कि पटेल विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में जनसम्पर्क कर भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे है। पटेल का विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में जोरदार स्वागत किया जा रहा है। गुरुवार शाम को पटेल का ग्राम सरुण्ड, रघुजी की ढ़ाणी, खड़ब, पिचाणी, नारहेड़ा में ग्रामीणों ने शानदार स्वागत किया। वहीं ग्राम कल्याणपुरा में ग्रामीणों ने 1 लाख 31 हजार रुपयों की माला, दो चांदी के मुकुट व तलवार भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।

भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल का जन आशीर्वाद कार्यक्रम जारी, चांदी का मुकुट व तलवार भेंटकर हुआ अभिनंदन

इससे पहले भी देर रात्रि ग्राम खेड़ा निहालपुरा में पटेल का ट्रैक्टर रैली से स्वागत किया गया। जहां ग्रामीणों ने 1 लाख 11 हजार रुपयों की नकदी व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इसी प्रकार राजपूत समाज की ओर से तलवार भी भेंट की गई। पटेल ने शुक्रवार को भी अजीतपुरा खुर्द, अमरपुरा नयागांव, बखराणा, हसनपुरा, धंवाली, प्रतापनगर, दायमा की ढ़ाणी, गाड़ोदिया की ढ़ाणी, नृसिंहपुरा समेत एक दर्जन से अधिक गांवों व ढ़ाणियों में ग्रामीणों से भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील की।

इस दौरान पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है। प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की स्थापना होगी। जिसमें प्रत्येक जाति, वर्ग के व्यक्ति को साथ लेकर आगे बढ़ा जायेगा। कोटपूतली भी विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। साथ ही प्रदेश भर में भाईचारे व सौहार्द की मिशाल बनकर उभरेगा।

इस दौरान पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर व बनवारी लाल यादव, कार्यालय प्रभारी जयराम सिंह गुर्जर, कृष्ण सरपंच, भाजपा नेता दिनेश मित्तल, जे.पी. कोटिया, पूर्व पार्षद रामचंद्र सैनी, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर रावत, देवता सरपंच राम नरेंद्र शर्मा, अशोक यादव, विकास यादव, मंगल यादव, संदीप सराधना समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 नवम्बर को कोटपूतली में…

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी 19 नवम्बर को कोटपूतली आयेंगे। रक्षा मंत्री कस्बे के डाबला रोड़ स्थित सत्यम गार्डन में रविवार 19 नवम्बर को प्रात: 9 बजे भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल के समर्थन में आयोजित होने वाली विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करेंगे। प्रस्तावित सभा के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरु कर दी है।

Loading

Leave a Reply

World Cup 2023 | भारत के लिए हमेशा अनलकी साबित हुए ‘ये’ अंपायर, फाइनल मुकाबले में करेंगे अंपायरिंग Previous post World Cup 2023 | भारत के लिए हमेशा अनलकी साबित हुए ‘ये’ अंपायर, फाइनल मुकाबले में करेंगे अंपायरिंग
World Cup Final Match | भारत-ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट मैच देखेंगे ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री, आ गया प... Next post World Cup Final Match | भारत-ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट मैच देखेंगे ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री, आ गया प…