Home Rajasthan News Behror दुकान में फ्रीज के कम्प्रेशर में हुआ ब्लास्ट, तेज धमाके से सड़क...

दुकान में फ्रीज के कम्प्रेशर में हुआ ब्लास्ट, तेज धमाके से सड़क तक बिखरा सामान

0

न्यूज़ चक्र, बहरोड़। कस्बे के पुराने बस स्टैण्ड स्थित पंच मार्केट में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुकान में रखे फ्रीज के कम्प्रेशर में अचानक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास की दुकानों के व्यापारी दहशत में आ गए और अपनी दुकानों से बाहर निकल आए। विस्फोट के कारण पास की दुकानों में रखा सामान नीचे गिर गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

fb img 17452906178828609249944151935322

दुकानदार रामपाल ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से फ्रीज का काम कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार घटी है। उन्होंने बताया कि गर्मी के कारण कम्प्रेशर में गैस का प्रेशर बढ़ गया, जिससे कम्प्रेशर फट गया। रामपाल ने बताया कि ब्लास्ट के दौरान दुकान बंद थी और कोई वर्कर मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई। हादसे में लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

सीसीटीवी में कैद हुआ धमाका

धमाके की पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के बाद दुकान के अंदर और बाहर रखा सामान इधर-उधर बिखर गया और मिट्टी का गुबार चारों ओर फैल गया। वीडियो देखने वाले लोग सहम गए और ईश्वर का धन्यवाद किया कि उस समय कोई व्यक्ति नजदीक नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

घटना के बाद आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और रामपाल को सांत्वना दी। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस तरह के हादसों से बचाव के लिए दुकानों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version