दुकान में फ्रीज के कम्प्रेशर में हुआ ब्लास्ट, तेज धमाके से सड़क तक बिखरा सामान

Date:

न्यूज़ चक्र, बहरोड़। कस्बे के पुराने बस स्टैण्ड स्थित पंच मार्केट में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुकान में रखे फ्रीज के कम्प्रेशर में अचानक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास की दुकानों के व्यापारी दहशत में आ गए और अपनी दुकानों से बाहर निकल आए। विस्फोट के कारण पास की दुकानों में रखा सामान नीचे गिर गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

fb img 17452906178828609249944151935322

दुकानदार रामपाल ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से फ्रीज का काम कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार घटी है। उन्होंने बताया कि गर्मी के कारण कम्प्रेशर में गैस का प्रेशर बढ़ गया, जिससे कम्प्रेशर फट गया। रामपाल ने बताया कि ब्लास्ट के दौरान दुकान बंद थी और कोई वर्कर मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई। हादसे में लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

image editor output image1291481501 17452912083202808998480505076222

सीसीटीवी में कैद हुआ धमाका

धमाके की पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के बाद दुकान के अंदर और बाहर रखा सामान इधर-उधर बिखर गया और मिट्टी का गुबार चारों ओर फैल गया। वीडियो देखने वाले लोग सहम गए और ईश्वर का धन्यवाद किया कि उस समय कोई व्यक्ति नजदीक नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

fb img 17452906202648645242477824259997

घटना के बाद आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और रामपाल को सांत्वना दी। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस तरह के हादसों से बचाव के लिए दुकानों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत विकास परिषद नीमराना शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को, समाजसेवा की नई दिशा में कदम

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना भारत विकास परिषद, नीमराना...

विद्युत विभाग के शाहपुरा एईएन एपीओ, अमर्यादित व्यवहार की मिली थी शिकायत

खबर की वस्तु स्थिति जानने के लिए स्थानीय पत्रकार...

नीमराना में भव्य श्रीराम शोभायात्रा ने भक्तों को भावविभोर किया

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बा शुक्रवार देर शाम...