न्यूजचक्र (रमेशचंद्र) नीमराना पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में परिक्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भाग लिया

उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि नीमराणा ब्लॉक आशान्वित ब्लॉक में आता है और सभी संकेतकों पर कार्य करते हुए डाटा को बेहतर स्थिति में लाना है। उन्होंने विद्यालयों में बिजली-पानी और भवन से संबंधित समस्याओं को सुनकर जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। पंचायत समिति प्रधान संतोष बलवान यादव और पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव ने कहा कि भवन सुरक्षा अति आवश्यक है और इसके लिए भामाशाहों से मदद लेकर मेजर मरम्मत करवाई जाएगी।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश यादव ने बताया कि सभी विद्यालयों को इंस्पायर अवार्ड के लिए पांच विद्यार्थियों का पंजीकरण करना होगा। उन्होंने यूडाइस को दो दिनों में पूर्ण करने और ब्लॉक रैंकिंग के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति प्रतिदिन शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए।

हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम : अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम पुष्पा यादव ने बताया कि 1 सितंबर को सभी विद्यालयों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। बैठक में “हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम 1 सितंबर को सभी विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा।