Home Rajasthan News इंसान की जान बचाता है रक्तदान, 251 यूनिट रक्त एकत्रित

इंसान की जान बचाता है रक्तदान, 251 यूनिट रक्त एकत्रित

0

News Chakra @ Kotputli. रक्त की एक – एक बून्द अनमोल है, लेकिन यह किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। इंसान ही अपना रक्त दूसरों को दान ( रक्तदान ) कर उसका जीवन बचा सकते है। इसलिए रक्तदान जरूर करना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ आज कोटपूतली के केशवाना स्थित भाविक टेरिफेब कम्पनी परिसर में एचडीएफसी बैंक व भाविक के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 251 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

रक्तदान, 251 यूनिट रक्त एकत्रित
रक्तदान के दौरान उपस्थित भाविक टेरिफैब, दुर्लभजी अस्पताल व एचडीएफ़सी की टीम

केजी पेट्रोकेम लिमिटेड के प्रेसिडेंट अमित सिन्हा ने बताया कि रक्त संग्रह के लिए जयपुर की संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल की टीम को आमंत्रित किया गया था। टीम के डाॅ. स्मृति शर्मा, श्यामलाल सैनी व अन्य स्टाफ ने रक्तदाता की जांच कर यूनिट एकत्रित की। सिन्हा ने बताया की कंपनी ने कोरोना काल में भी जनसेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लिया था। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीज़न सिलेंडर, मेडिसिन व मास्क उपलब्ध कराए थे।

जानकारी देते केजी पेट्रोकेम लिमिटेड के प्रेसिडेंट अमित सिन्हा

आज यहाँ आयोजित हुए रक्तदान (blood donation) शिविर में भाविक कंपनी के एमडी मनीष सिंघल, डायरेक्टर प्रिति सिंघल, एचआर सुभाष चंद, केजी पेट्रोकेम लिमिटेड के प्रेसिडेंट अमित सिन्हा, कृष्ण प्रजापत, कैलाश मुक्कड व एचडीएफसी से एवीपी सुरेन्द्र सिंह राव व मैनेजर गौरव वर्मा व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Exit mobile version