Home Rajasthan News Kotputli सावधान ! कोटपूतली में गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग, रसद विभाग ने...

सावधान ! कोटपूतली में गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग, रसद विभाग ने मारा छापा

0

जोधपुर सिलेंडर हादसे के बाद भी नहीं चेत रहे लोग। आबादी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा था, घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग का कार्य।

News Chakra @ Kotputli. शहर के बानसूर रोड पर आबादी के बीच रिहायशी मकान में गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग के कारोबार पर रसद विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। विभाग ने कार्रवाई के दौरान 15 घरेलू गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, इलेक्ट्रिक मोटर व पाइप सहित अन्य सामान जप्त किया है। मौके पर मकान में छोटे- छोटे बच्चों के बीच सिलेंडरों से बांसुरी के जरिए अवैध रिफिलिंग का कार्य जारी था।

img 20221209 wa00071493641356909532504
मौके से जब्त 15 घरेलू गैस सिलेंडर व अन्य सामान

रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां घरेलू गैस सिलेंडरों के जरिए वाहनों में अवैध रिफिलिंग का कार्य किए जाने की सूचना मिली थी। जिला रसद अधिकारी से मिले निर्देशों के आधार पर कार्रवाई करते हुए यहां अवैध रिफिलिंग में प्रयुक्त सामान व 15 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए हैं व अब नियमानुसार कार्रवाई जारी है।

बताया जा रहा है कि यहां अवैध रिफिलिंग का कार्य कई सालों से जारी था व साथ ही संबंधित ने इसके प्रचार- प्रसार के लिए मकान के बाहर छोटे बैनर व खंभों पर लगाए जाने वाले स्टीकर भी लगा रखे थे।

मौके पर सामान जब्ति की कार्रवाई करती रसद विभाग की टीम

प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों जोधपुर में हुए गैस सिलेंडर कांड के बाद से विभाग सतर्क है और लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रहा है। शादियों के सीजन को देखते हुए भी विभाग सतर्क है और जगह-जगह विभाग की छापेमारी जारी है।

कार्रवाई के दौरान रसद विभाग से प्रवर्तन निरीक्षक रमेश मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक मुकेश खींची व प्रवर्तन निरीक्षक विमला मीणा व स्थानीय पुलिस थाने का जाब्ता भी मौजूद रहा।

Exit mobile version