
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) कोटपुतली, आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (DLRC) एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DCC) की बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ओम प्रकाश सारण, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मोहनलाल मीणा, भारतीय रिजर्व बैंक से श्री वीरेंद्र चरण, नाबार्ड के डीडीएम श्री दीपक जाखड़ सहित जिले के विभिन्न बैंकों और विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मार्च 2025 तिमाही तक की बैंकिंग क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर महोदय ने बैंकों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और सभी बैंकों को निर्देश दिए कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए।

मुख्य बिंदु:
- बैंकों द्वारा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर महोदया ने नाराजगी व्यक्त की।
- सभी बैंकों को निर्देश दिए गए कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए।
- जिले की 31 मार्च 2025 के अनुसार प्रगति रिपोर्ट में साख जमा अनुपात 101%, कृषि क्षेत्र में 91% और एमएसएमई क्षेत्र में 86% की उपलब्धि दर्ज की गई।
- ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं की संतृप्ति और पीएमजेडीवाई के निष्क्रिय खातों में पुनः केवाईसी सत्यापन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
कलेक्टर महोदय ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि जिले में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





