
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के द्वारा में मंदिर में दर्शन करने के बाद रामगढ़ पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के द्वारा अलवर में श्री राम मंदिर में गंगाजल छिड़कने के बाद मामला गरमाया हुआ है।
राजस्थान नेताप्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा अलवर के करणी माता मंदिर एवं श्री राम मंदिर में दर्शन करने के पश्चात रामगढ़ पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के द्वारा 7अप्रैल को अपवित्र कहने के पश्चात मंदिर में गंगाजल छिड़का गया था। मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं दलित समाज में पूर्व विधायक के खिलाफ भारी रोष है।
कांग्रेस कार्यकर्ता संजय यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के खिलाफ रामगढ़ पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के द्वारा मंदिर में जो कृत किया गया है। मामले को लेकर कार्यकर्ताओं एवं दलित समाज में काफी रोष व्याप्त है।
पूर्व विधायक के द्वारा अशोभनीय व्यवहार करते हुए अस्पृता की भावना पैदा करने का काम किया है जिसकी हम सभी लोग कड़ी निंदा करते हैं। पूर्व विधायक पर कानूनी कार्रवाई करने व पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। मामलों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं दलित समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम जारी उपखंड अधिकारी नीमराना के माध्यम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज को ज्ञापन सौंपा है। ऐसे नेता पर समाज FIR दर्ज करने की मांग करता है। इस अवसर पर कुलवंत ,सोनू सरपंच,संजय कुमार यादव, वेद प्रकाश सैनी एडवोकेट ,हितेश मेहता, दीपू, प्रदीप व अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
