News Chakra

Screenshot 20210116 145531 WhatsApp

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। शुक्रवार को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंची कोरोना वैक्सीन का आज फीता काटकर शुभारंभ किया गया। एडीएम जगदीश आर्य व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा सैनी की मौजूदगी में अस्पताल के पीएमओ डॉ अश्वनी गोयल को कोरोना वैक्सीन की ‘पहली खुराक’ दी गई।

एडीएम जगदीश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कोटपूतली बीसीएमएचओ डॉ रामनिवास यादव पुलिस सुरक्षा के बीच कोरोना वैक्सीन की 330 डोज लेकर कोटपुतली पहुंचे थे, जिनमें से 100 वैक्सीन यहां स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी।

    Categories:
    NEWS CHAKRA