
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राजस्थान में भाजपा एक टीम बनाकर काम करेगी और हर कार्यकर्ता टीम रूप में जुड़ेंगे और 2023 में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे। यह कहना है भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का जिनका आज दिल्ली से जयपुर आते समय जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया।

नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का कोटपुतली पहुंचने पर भाजपा नेता मुकेश गोयल, शंकरलाल कसाना व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने होटल आरटीएम पर 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड व अलवर सांसद बाबा बालक नाथ जी मौजूद रहे।

इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को उनके कर्मों की सजा मिली है। राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हैं तो आने वाले चुनाव में जनता बता देगी कि कौन देश भक्त हैं और कौन नहीं।
नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी कोटपूतली से जयपुर की ओर निकल गए जहां आज उनका शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। कोटपूतली में स्वागत सत्कार के दौरान कोटपूतली, बानसूर व बहरोड सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- बहरोड दहमी पुलिया पर हादसा : एलपीजी से भरा टैंकर ट्रेलर से टकराया, केबिन में फंसा ड्राइवर
- कोटपूतली-बहरोड़ जिले का प्रागपुरा थाना सीआई भजनाराम की पहल से कायाकल्प
- पावटा ब्लॉक के विद्यालय में विकास के लिए भामाशाहों व स्टाफ की अनूठी पहल से 1.80 लाख जुटे
- पावटा उपजिला अस्पताल में निःशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर, 137 मरीजों की जांच — 14 ऑपरेशन हेतु चयनित
- पावटा ब्लॉक के सुरली में चोरी की वारदात का 10 दिन में नहीं हुआ खुलासा





