पंखे से झूलते मिले वृद्ध दंपत्ति के शव, हत्या या आत्महत्या !

Date:

News Chakra @ kotputli. शहर के सराय मोहल्ला स्थित जनाना अस्पताल के सामने आज सुबह एक मकान में वृद्ध दंपत्ति पंखे से बंधी साड़ी के अलग- अलग फंदे से झूलते मिले हैं। मौके पर कोटपूतली डीवाईएसपी सहित अन्य अधिकारी व थाना पुलिस पहुंची है व घटना की जानकारी जुटा रहे है।

हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या माना है, लेकिन ‘हत्या’ से इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि दोनों ही के शव पंखे से बंधी साड़ी के अलग- अलग फंदे से झूलते मिले हैं। साथ ही दोनों के घुटने वहां लगे बैड व स्टूल पर आधे मुड़े हुए थे। कमरे के दरवाजे के अंदर से कुंडी नहीं लगी हुई थी, आधा बंद था। वृद्ध दंपत्ति के कोई संतान भी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने वृद्ध दंपत्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

पंखे से झूलते मिले वृद्ध दंपत्ति के शव
वृद्ध दंपत्ति के पंखे से झूलते शव

डीवाईएसपी गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्ध दंपत्ति के कमरे से एक डायरी मिली है, जिसमें लगभग डेढ़ पेज पर संपत्ति व रुपयों के लेन- देन के साथ ही पत्नी की बीमारी का हवाला दिया गया है। डायरी में आत्महत्या करने की बात लिखी गई है। डीवाईएसपी ने बताया कि हालांकि डायरी में आत्महत्या की बात लिखी गई है लेकिन फिर भी मौका स्थिति देखते हुए घटना की गहनता से जांच की जाएगी।

युवक की संदिग्ध मौत मामला : प्रदर्शन, सीबीआई जाँच की माँग पर अड़े परिजन

पंखे से झूलते मिले, लेकिन नहीं हो रहा विश्वास

इधर लोगों का कहना है कि मृतक रमेश चंद सुरोलिया एक अच्छा कलाकार व हंसमुख व्यक्ति था। कोटपूतली रामलीला मंच पर रावण का किरदार निभाया करता था। स्थानीय लोग मृतक दंपति के इस कदम को आत्महत्या नहीं मान रहे हैं। कमरे से मिली डायरी में पत्नी के कैंसर होने के बाद लिखी गई है, लेकिन माना जा सकता है कि महज कैंसर होने को दर्दनाक मौत गले लगाने का कारण नहीं माना जा सकता।

इधर घटना को लेकर पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत विकास परिषद नीमराना शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को, समाजसेवा की नई दिशा में कदम

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना भारत विकास परिषद, नीमराना...

विद्युत विभाग के शाहपुरा एईएन एपीओ, अमर्यादित व्यवहार की मिली थी शिकायत

खबर की वस्तु स्थिति जानने के लिए स्थानीय पत्रकार...

नीमराना में भव्य श्रीराम शोभायात्रा ने भक्तों को भावविभोर किया

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बा शुक्रवार देर शाम...