News Chakra @ kotputli. शहर के सराय मोहल्ला स्थित जनाना अस्पताल के सामने आज सुबह एक मकान में वृद्ध दंपत्ति पंखे से बंधी साड़ी के अलग- अलग फंदे से झूलते मिले हैं। मौके पर कोटपूतली डीवाईएसपी सहित अन्य अधिकारी व थाना पुलिस पहुंची है व घटना की जानकारी जुटा रहे है।
हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या माना है, लेकिन ‘हत्या’ से इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि दोनों ही के शव पंखे से बंधी साड़ी के अलग- अलग फंदे से झूलते मिले हैं। साथ ही दोनों के घुटने वहां लगे बैड व स्टूल पर आधे मुड़े हुए थे। कमरे के दरवाजे के अंदर से कुंडी नहीं लगी हुई थी, आधा बंद था। वृद्ध दंपत्ति के कोई संतान भी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने वृद्ध दंपत्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

डीवाईएसपी गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्ध दंपत्ति के कमरे से एक डायरी मिली है, जिसमें लगभग डेढ़ पेज पर संपत्ति व रुपयों के लेन- देन के साथ ही पत्नी की बीमारी का हवाला दिया गया है। डायरी में आत्महत्या करने की बात लिखी गई है। डीवाईएसपी ने बताया कि हालांकि डायरी में आत्महत्या की बात लिखी गई है लेकिन फिर भी मौका स्थिति देखते हुए घटना की गहनता से जांच की जाएगी।
युवक की संदिग्ध मौत मामला : प्रदर्शन, सीबीआई जाँच की माँग पर अड़े परिजन
पंखे से झूलते मिले, लेकिन नहीं हो रहा विश्वास
इधर लोगों का कहना है कि मृतक रमेश चंद सुरोलिया एक अच्छा कलाकार व हंसमुख व्यक्ति था। कोटपूतली रामलीला मंच पर रावण का किरदार निभाया करता था। स्थानीय लोग मृतक दंपति के इस कदम को आत्महत्या नहीं मान रहे हैं। कमरे से मिली डायरी में पत्नी के कैंसर होने के बाद लिखी गई है, लेकिन माना जा सकता है कि महज कैंसर होने को दर्दनाक मौत गले लगाने का कारण नहीं माना जा सकता।
इधर घटना को लेकर पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है।
- रामपुर में प्रेमदास जी महाराज का मेला श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न
- कोटपूतली में सीएस सुधांश पंत से नहीं मिलने दिया तो भड़के ग्रामीण व अभिभाषक संघ, कलेक्ट्रेट गेट पर जड़ा ताला
- छात्रा पूजा यादव ने महाविद्यालय का किया नाम रोशन
- मौलावास गांव में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई
- मुख्य सचिव सुधांशु पंत पहुंचे कोटपूतली, जिला अधिकारियों के साथ बैठक
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.