Home Rajasthan News Neemrana भाजपा नेता ज्ञान देव आहूजा का पुतला फूंका, मुकदमा दर्ज करने की...

भाजपा नेता ज्ञान देव आहूजा का पुतला फूंका, मुकदमा दर्ज करने की मांग

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)नीमराना में मेघवाल विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजपा नेता ज्ञान देव आहूजा के पुतले की शव यात्रा निकालकर पुतला फूंका। यह विरोध प्रदर्शन आहूजा द्वारा अलवर में एक मंदिर में की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ था।

20250409 1243357812563107203064002

विरोध प्रदर्शन के कारण भाजपा नेता ज्ञान देव आहूजा द्वारा राजस्थान प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली के मंदिर कार्यक्रम में पहुंचने के बाद मंदिर में गंगाजल छिड़कने की घटना को लेकर आहूजा पर नफरत की आग भड़काने का आरोप लगाया गया है।

मेघवाल विकास समिति ब्लॉक नीमराना अध्यक्ष एडवोकेट अशोक पनवाल ने आहूजा के बयानों की निंदा की और राज्य सरकार से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।


समिति ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार आहूजा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे।
मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी नीमराना को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की गई।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/04/20250409_123259.mp4

इस अवसर पर मेघवाल विकास समिति और अंबेडकर युवा समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे, जिनमें एडवोकेट अशोक पनवाल, एडवोकेट देवानंद मोरोडिया सरपंच भूप सिंह महेंद्र ठेकेदार महावीर सिंह वरिष्ठ अध्यापक गजेंद्र सिंह रामनिवास सांवरिया जितेंद्र सांवरिया मनीष यादव पवन सिरोहीवाल जय किशन नवीन बड़ीसिवाल और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version