Home Rajasthan News Neemrana नीमराना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की

नीमराना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना ।   राजेश कुमार मीणा, पुलिस निरीक्षक और थानाधिकारी नीमराना, ने अपनी टीम के साथ अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने मिन्टू कुमार, उम्र 31 साल, निवासी सैनीयों की ढाणी, तन थनवास, थाना नांगल चौधरी, जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा को गिरफ्तार किया।

image editor output image 552970619 17443389343705924470744180059242

मिन्टू कुमार को एनएच 48 जयपुर से दिल्ली जाने वाले सर्विस रोड पर पारलेजी कंपनी के सामने देखा गया। वह हाथ में प्लास्टिक की थैली लिए हुए था और पुलिस जाप्ता को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जब पुलिस ने उसे पकड़ा और थैली के बारे में पूछा, तो उसने पहले दवाई होने की बात कही, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि उसमें गांजा है। जिसकी मात्रा 167 ग्राम बताई गई है

मिन्टू कुमार के खिलाफ मुकदमा नंबर 198/25 धारा 8/20, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।  जांच श्री मनोहरलाल, थानाधिकारी पुलिस थाना शाहजहांपुर द्वारा की जा रही है।

यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की मुहिम का हिस्सा है। इससे पहले भी पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई करते हुए अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version