इलैक्ट्रॉनिक मशीन एवं वीवीपैट का प्रदर्शन, युवाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली में इलैक्ट्रॉनिक मशीन एवं वीवीपैट का प्रदर्शन कर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है ।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आम नागरिकों को मतदान के प्रति रुचि जागरूक करने एवं मतदान प्रक्रिया को समझने हेतु 4 ईडीसी केंद्र तहसील कार्यालय , पंचायत समिति , जिला बीडीएम अस्पताल व नगर परिषद कार्यालय में प्रतिदिन 11 पैट एवं कंट्रोल यूनिट बैलेट का डेमोस्ट्रेशन किया जा रहा है।
इसमें नवमतदाता, युवाओं व महिलाओं को मतदान करवाकर मत प्रणाली समझाई जा रही है । इनकी मॉनिटरिंग हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है । कोई भी मतदाता ईडीसी केंद्रों पर जाकर ईवीएम एवं वीवीपैट कार्यप्रणाली और मतदान प्रक्रिया की जानकारी ले सकता है ।
यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची या मतदाता पहचान पत्र से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है तो वोटर हैल्पलाईन एप के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म 8 अप्लाई कर प्राप्त किया जा सकता है अथवा ईआरओ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
- भाजपा जयपुर देहात उत्तर संगठन पर्व कार्यशाला बैठक आयोजित, संगठनात्मक मजबूती पर जोर
- Zomato CEO Deepinder Goyal competes with wife Grecia Munoz in iconic ring toss game. Guess who wins?
- सवाई माधोपुर के तालाब उगल रहे हरा सोना :गहरे पानी में उतरकर करते हैं सिंघाड़ों का पौधरोपण, किसानों को 50% मिल रहा सीधा मुनाफा
- डिजायर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली मारुति की पहली कार:ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट के लिए 31.24 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 39.20 पॉइंट मिले
- दर्द दे रहा विकास कार्य: सड़क पर जल भराव, राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार