Devdutt Padikkal complete his test debut fifty by hitting six

देवदत्त पडिक्कल (PIC Credit: BCCI X)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) के आखिरी मैच (IND vs ENG 5th Test) में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है। टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) के लिए डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोकी। पहला टेस्ट मैच खेल रहे पडिक्कल ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसके बाद हर कोई उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए तालियां बजाते नजर आया।

पडिक्कल ने छक्का जड़कर थोड़ी पहली फिफ्टी

पडिक्कल ने 87वें ओवर की पहली गेंद पर शोएब बशीर को लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। पडिक्कल को रजत पाटीदार की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। जिन्होंने इसी सीरीज में डेब्यू किया था। हालांकि प्रदर्शन ठीक ना होने की वजह से उन्हें इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया और पडिक्कल को मौका दिया गया।

यह भी पढ़ें

जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने तीन मुकाबले जीतकर 3-1 से सीरीज जीत ली है। वहीं अब धमर्शाला टेस्ट में भारत जीत का चौका लगाने की तरफ आगे बढ़ रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जहां टीम 218 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद अब तक टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 229 रन की बढ़त हासिल कर ली है।



PC : enavabharat

News Chakra