img 20250704 wa01044535737231241909450


न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)नीमराना त्रिभुवन कॉलेज में मुंडनवाडा कलां गांव निवासी दिव्यांग पायल यादव ने अपनी मेहनत और लगन से एक नई मिसाल पेश की है। पायल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जो कि वास्तव में काबिले तारीफ है।त्रिभुवन कॉलेज में आयोजित एक स्वागत समारोह में रीजनल मैनेजर सरगम शर्मा ने पायल का साफा, माला और मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस मौके पर सरगम शर्मा ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और पायल ने अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

img 20250704 wa01044535737231241909450


पायल जब 5 साल की थी, तब एक दर्दनाक हादसे में उसके दोनों हाथ काटने पड़े थे। इसके बावजूद भी पायल ने हार नहीं मानी और अपने पैरों का उपयोग करके अपने सभी काम करना शुरू किया। पायल की पैर से लिखावट इतनी सुंदर है कि जैसे मोती पिरो रखे हों। पायल की इस उपलब्धि पर त्रिभुवन कॉलेज की पूरी टीम और उनके परिवार ने उनका सम्मान किया। पायल ने इसका श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, लगन और परिवार के समर्थन को दिया है। पायल का सपना आईएएस बनने का है और वे कड़ी मेहनत और लगन से इसे पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।

img 20250704 wa01021044811889807113519


इस मौके पर सरगम शर्मा रीजनल मैनेजर, विक्रम यादव एडमिन मैनेजर, प्रोफेसर सैयद, प्रोफेसर विपिन सहित त्रिभुवन कॉलेज की पूरी टीम और पायल यादव की दादी संतरा देवी, माता मनीषा देवी, चाचा अमित यादव सहित अन्य एडमिन टीम मौजूद रहे ¹।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *