Home Rajasthan News Kotputli घरेलू गैस सिलेंडरों का हो रहा था व्यावसायिक उपयोग, जिला रसद अधिकारी...

घरेलू गैस सिलेंडरों का हो रहा था व्यावसायिक उपयोग, जिला रसद अधिकारी ने की कार्रवाई

0

न्यूज़ चक्र। जिला रसद अधिकारी कोटपूतली-बहरोड संदीप माथुर ने घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग होने की शिकायत पर उपखण्ड बहरोड में न्यू बस स्टैण्ड पर पप्पू गैस सर्विस की दूकान पर कार्रवाई करते हुए 7 घरेलू गैस सिलेण्डर व छोटा पेट्रो मैक्स बिना आईएसआई प्रमाणित 4 किग्रा क्षमता का सिलेण्डर तथा गैस ट्रासफर करने का यंत्र पीतल की बांसूरी जप्त की है।

image editor output image 1439851185 17208342837288921259152509519174

जिला परिषद अधिकारी ने बताया कि इससे घरेलू सिलेण्डर 14.2 किग्रा से पेट्रो मैक्स सिलेण्डरो में गैस भरी जाती थी। जिस दुकानदार 80 रुपए प्रति किग्रा से रिफिल कर बेचता था। दुकान एवं गोदाम घनी आबादी क्षेत्र में स्थित है। जिससे कभी भी गैस हादसा होने की संभावना बनी हुई थी।

रसद विभाग की टीम ने मौके पर सात 14.2 किग्रा के घरेलू गैस सिलेण्डर, एक चार किलो का छोटा सिलेण्डर तथा गैस ट्रांसफर करने का यंत्र जब्त किया है। साथ ही उक्त प्रकरण द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत दर्ज कर लिया है। कार्यवाही के दौरान जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर व प्रवर्तन निरीक्षक विजयपाल मौजूद रहे।

Exit mobile version