Home Rajasthan News Behror जयपुर दिल्ली रोड पर रॉन्ग साइड ओवरटेक कर रही थी बस, नाले...

जयपुर दिल्ली रोड पर रॉन्ग साइड ओवरटेक कर रही थी बस, नाले में धंसी

0

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। निकटवर्ती बहरोड़ के मुख्य चौराहे के नजदीक राजस्थान रोडवेज की एक बस रॉन्ग साइड ओवरटेक के चक्कर में सड़क किनारे बने नाले में धंस गई। बाद में बस को जेसीबी की सहायता से खींच कर बाहर निकाला गया। इस दौरान बस में सवारियां मौजूद थीं जिन्हें करीब 1 घंटे तक परेशान होना पड़ा।

image editor output image 1709124044 17331025938188574941173946817381

जानकारी के अनुसार यह बस जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। लेकिन बहरोड पुलिया के नजदीक किसी वाहन को रॉन्ग साइड ओवरटेक करते समय इसका एक टायर सड़क किनारे बने नाले में जा धंसा। राजस्थान रोडवेज की यह बस जयपुर डिपो की बताई जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version