Jaipur: करोड़ों का सट्टा लगवाने वाले आठ सटोरिए गिरफ्तार, पांच लाख कैश समेत लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल बरामद
News Chakra. जयपुर के पुलिस उपायुक्त दक्षिण करन शर्मा ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में श्रीधर कोनोई (34 साल) निवासी मुण्डलपुर मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल, प्रकाश लालवानी ( 38 साल) निवासी रजत पथ, मानसरोवर जयपुर, सुरेश खंडेलवाल ( 51 साल) निवासी बरकत नगर जयपुर, विकास शर्मा (32 साल) निवासी अग्रसेन कॉलोनी-ए, बदरवास जयपुर, भीम सिंह (25 साल) निवासी पादुकलां नागौर, सुभाष कुमार (38 साल) निवासी सिकरौली, बामनवास, सवाई माधोपुर, आलोक घीया (43 साल) निवासी बाबू का टीबा, रामगंज जयपुर, उमेश महाजन (42 साल) निवासी ग्रीन टावर कॉलोनी, दादी का फाटक, जयपुर के हैं।
करोड़ों का हिसाब, 40 मोबाइल, पांच लैपटॉप, हिसाब डायरी बरामद
इनके कब्जे से पांच लाख रुपये की नकदी, 6 लैपटॉप, एक टैबलेट, 33 एंड्रॉयड मोबाइल, सात की-पेड मोबाइल, दो रिकॉर्डर और हिसाब की डायरी बरामद किए गए हैं। इन सभी उपकरणों और नोटबुक डायरी में सट्टे का करोड़ों रुपये का हिसाब मिला है। सभी शिप्रा पथ थाना इलाके की देवाशीष बिल्डिंग में तीसरी फ्लोर पर क्रिकेट मैच पर लैपटॉप, सेल फोन और अन्य डिवाइस के जरिए सट्टा लगाने का धंधा कर रहे थे। पकड़े गए सेफरॉन नाम की आईडी से ऑनलाइन लोन लेकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे थे।
Kylian Mbappe: injured, will he be able to play on March 8 !
टीम व्यूवर एप से दांव लगवाकर करते थे सट्टा खाईवाली
आरोपियों से पूछताछ से पता चला है कि वह ‘टीम व्यूअर’ एप से ऑनलाइन ई-वॉलेट के जरिए लोगों के करोड़ों रुपये दांव पर लगवा कर सट्टा खाईवाली कर रहे थे। सटोरिए हाईटेक तरीका अपनाते हैं, जिसका आसानी से पता नहीं लगाया जा सके। इस ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े कारोबारियों का पता लगाया जा रहा है। लाइन कहां से आ रही है और सट्टा कौन-कौन लोग लगाते थे, उनकी पड़ताल भी पुलिस कर रही है।