News Chakra. जयपुर के पुलिस उपायुक्त दक्षिण करन शर्मा ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में श्रीधर कोनोई (34 साल) निवासी मुण्डलपुर मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल, प्रकाश लालवानी ( 38 साल) निवासी रजत पथ, मानसरोवर जयपुर, सुरेश खंडेलवाल ( 51 साल) निवासी बरकत नगर जयपुर, विकास शर्मा (32 साल) निवासी अग्रसेन कॉलोनी-ए, बदरवास जयपुर, भीम सिंह (25 साल) निवासी पादुकलां नागौर, सुभाष कुमार (38 साल) निवासी सिकरौली, बामनवास, सवाई माधोपुर, आलोक घीया (43 साल) निवासी बाबू का टीबा, रामगंज जयपुर, उमेश महाजन (42 साल) निवासी ग्रीन टावर कॉलोनी, दादी का फाटक, जयपुर के हैं।
करोड़ों का हिसाब, 40 मोबाइल, पांच लैपटॉप, हिसाब डायरी बरामद
इनके कब्जे से पांच लाख रुपये की नकदी, 6 लैपटॉप, एक टैबलेट, 33 एंड्रॉयड मोबाइल, सात की-पेड मोबाइल, दो रिकॉर्डर और हिसाब की डायरी बरामद किए गए हैं। इन सभी उपकरणों और नोटबुक डायरी में सट्टे का करोड़ों रुपये का हिसाब मिला है। सभी शिप्रा पथ थाना इलाके की देवाशीष बिल्डिंग में तीसरी फ्लोर पर क्रिकेट मैच पर लैपटॉप, सेल फोन और अन्य डिवाइस के जरिए सट्टा लगाने का धंधा कर रहे थे। पकड़े गए सेफरॉन नाम की आईडी से ऑनलाइन लोन लेकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे थे।
Kylian Mbappe: injured, will he be able to play on March 8 !
टीम व्यूवर एप से दांव लगवाकर करते थे सट्टा खाईवाली
आरोपियों से पूछताछ से पता चला है कि वह ‘टीम व्यूअर’ एप से ऑनलाइन ई-वॉलेट के जरिए लोगों के करोड़ों रुपये दांव पर लगवा कर सट्टा खाईवाली कर रहे थे। सटोरिए हाईटेक तरीका अपनाते हैं, जिसका आसानी से पता नहीं लगाया जा सके। इस ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े कारोबारियों का पता लगाया जा रहा है। लाइन कहां से आ रही है और सट्टा कौन-कौन लोग लगाते थे, उनकी पड़ताल भी पुलिस कर रही है।

- मोलावास गांव में शिक्षिका मनीषा को श्रद्धांजलि: कैंडल मार्च निकालकर की गई न्याय की मांग
- राजकीय विद्यालय के बच्चों से भरा टेंपो पलटा, आधा दर्जन बच्चे घायल
- बनेठी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, छात्र-छात्राएं सम्मानित
- कोटपूतली में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह देशभक्ति की उमंग के साथ संपन्न
- सिलारपुर में भोलें बाबा का प्रथम विशाल देशी घी का भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 अगस्त को