न्यूज़ चक्र, कोटपूतली. प्रजापति समाज को मजबूत करने व सामाजिक समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा प्रजापति समाज का परगना अध्यक्ष निर्वाचित कर समिति बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत सुन्दरपुरा रोड़ स्थित राजा दक्ष छात्रावास में शुक्रवार को परगना अध्यक्ष के चुनाव करवाये जायेगें।
दक्ष सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेश प्रजापति ने बताया कि 28 अप्रैल को राजा दक्ष छात्रावास में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें परगना अध्यक्ष के चुनाव किए जाने पर सहमति बनी थी। इसी क्रम में शुक्रवार को परगना अध्यक्ष का चुनाव होगा।
- पूर्व सांसद व स्वतंत्रता सेनानी लाला काशी राम की पुण्यतिथि पर 275 छात्रों को बांटे गए विशेष स्कूल बैग्स, ‘बर्न मुक्त ग्राम’ संदेश बना अनोखी पहल
- यूको बैंक द्वारा कोटपूतली में एग्री एवं रिसोर्स कार्निवल का आयोजन
- नीमराणा में असिस्टेंट बुक कीपर प्रशिक्षण का समापन और कृषक संगोष्ठी का आयोजन
- नीमराना की जापानी कंपनी रिसोमेक मटेरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कोलीला राबड़ स्कूल खेल मैदान में 550 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
- कोटपूतली : 25वें शिव कांवड़ सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ