राउरकेला: भारत (Indian Hockey Team) को एफआईएच प्रो लीग हॉकी प्रतियोगिता (FIH Pro League Hockey Tournament) के दूसरे चरण के मैच में बुधवार को यहां नीदरलैंड (Netherlands) से शूटआउट में 2-4 से हार का सामना करना पड़ा। निर्धारित समय तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थी जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया।
भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में खेले गए पहले चरण के मैच में भारत ने नीदरलैंड को शूटआउट में 4-2 से हराया था। तब निर्धारित समय तक दोनों टीम 2-2 से बराबरी पर थी। विश्व की नंबर एक टीम नीदरलैंड को फ्लोरिस मिडेंडॉर्प ने चौथे मिनट में ही मैदानी गोल करके बढ़त दिला दी थी। विश्व में चौथे नंबर की टीम भारत की तरफ से हार्दिक सिंह ने 38वें मिनट में बराबरी का गोल किया।
𝐅𝐮𝐥𝐥 𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝟏-𝟏 𝐍𝐞𝐭𝐡𝐞𝐫𝐥𝐚𝐧𝐝𝐬 (𝐒𝐎: 𝟐-𝟒)
Netherlands outlast India in the shoot-outs after the teams were tied at 1-1 at the end of regulation time in the #FIHProLeague. Netherlands take 2 points with the shoot-out victory bonus, while India take… pic.twitter.com/uX4QfrMT01
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) February 21, 2024
ऐसा रहा खेल
नीदरलैंड को इस जीत से दो अंक मिले जबकि भारत को एक अंक से संतोष करना पड़ा। भारत ने शुरू में आक्रामक खेल दिखाकर नीदरलैंड पर दबाव बनाया लेकिन इसका वह सकारात्मक परिणाम हासिल नहीं कर पाया। नीदरलैंड ने चौथे मिनट में भारतीय सर्कल में सेंध लगाई और मिडेंडॉर्प अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला गोल करने में सफल रहे। नीदरलैंड को पहले क्वार्टर के अंतिम समय में पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने उसका अच्छी तरह से बचाव किया।
Goal in just over 30 seconds! #FIHProLeague @jarmanpreet04 gets his name on the score sheet after more than a year. 🤩
DON’T MISS
🏑 India vs Netherlands
⏰ 1930 IST / 1500 CET
📱 Download the App to stream the game LIVE @TheHockeyIndia pic.twitter.com/zPbZBdP2IO— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) February 21, 2024
दूसरे क्वार्टर में दोनों टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सुखजीत सिंह ने 27वें मिनट में भारत की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया था लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे अयोग्य घोषित कर दिया। भारत ने रेफरल भी लिया लेकिन इसका फैसला भी उसके पक्ष में नहीं गया। भारत तीसरे क्वार्टर में गोल करने के लिए बेताब दिखा। उसने तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह उसे पर गोल नहीं कर पाए। इसके 5 मिनट बाद भारत को दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर हार्दिक सिंह ने रिबाउंड से गोल किया।
यह भी पढ़ें
अंतिम क्वार्टर में दोनों टीम ने एक दूसरे के सर्कल में कई बार गेंद पहुंचाई लेकिन वे गोल करने में नाकाम रही। भारत अपना अगला मैच शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद वह रविवार को आयरलैंड के खिलाफ अपने घरेलू अभियान का समापन करेगा।
(एजेंसी)
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply