कोटपूतली जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़े दो टैम्पो में लगी आग

कोटपूतली जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़े दो टैम्पो में लगी आग

घटना स्थल पर एक धंटे बाद पहुंची अग्निशमन की टीम, दोनों वाहन जलकर राख


न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़े दो टैम्पो में अल-सुबह 4.30 के आसपास अज्ञात कारणों से आग लग गई। उठती लपटों से फैली आगजनी को देखते ही लोग अग्निशमन विभाग को दमकल के लिए फोन मिलाते रह गये। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने फोन रिसीव नहीं किया।

कोटपूतली जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़े दो टैम्पो में लगी आग

जहा एक तरफ कोटपूतली शहर में दिन में दमकल द्वारा पानी का छिड़काव किया जाता रहा है वहीं धटना स्थल पर एक धंटे बाद दमकल की टीम पहुंची। आग बुझाये जाने तक दोनों टैम्पो जलकर राख हो गए थे।

जलने वाले दोनों चौपहिया वाहन टैम्पो निजी थे जो कलेक्टर कार्यालय परिसर में पार्क किये गये थे। यहां नगर परिषद और कलेक्ट्रेट कार्यालय संचालित हैं साथ ही पास में एक निजी अस्पताल भी है, कार्यालय से सटा हुआ एक मंदिर भी है जहां पहले भी आगजनी की घटना हो चुकी है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि रातभर से ये वाहन किसकी अनुमति से वहां खड़े थे जबकि यंहा का मुख्य द्वार लाॅक किया जाता है और रात्रि में गार्ड की व्यवस्था रहती है।

कोटपूतली जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़े दो टैम्पो में लगी आग

गनीमत यह रही कि आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया वरना बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।

Loading

| मिचेल स्टार्क को चढ़ा फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का खुमार, क्रिकेट के एक फॉर्मेट को कह सकते हैं अलवि... Previous post | मिचेल स्टार्क को चढ़ा फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का खुमार, क्रिकेट के एक फॉर्मेट को कह सकते हैं अलवि…
जिला कोटपूतली बहरोड प्रभारी सचिव नकाते ने लिया जिले का फीडबैक, दिए आवश्यक निर्देश Next post जिला कोटपूतली बहरोड प्रभारी सचिव नकाते ने लिया जिले का फीडबैक, दिए आवश्यक निर्देश
error: Content is protected !!