Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, Eliminator: मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच को अपने नाम किया। लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर मुंबई ने क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली है।
LSG vs MI, Eliminator, Indian Premier League 2023: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने जबरदस्त गेंदबाजी की। आकाश मधवाल ने मुंबई के लिए सबसे अधिक पांच विकेट झटककर मुंबई इंडियंस को जीत दिला दी। मुंबई ने इस जीत के साथ ही क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली है।
आकाश मधवाल ने रचा इतिहास: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश मधवाल जीत के हीरो रहे। आकाश मधवाल ने इस मैच में इतिहास रचने का काम किया। आईपीएल के 16 साल के इतिहास में पहली बार कोई गेंदबाज प्लेऑफ में पांच विकेट लेने में सफलता हासिल की है। इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ था।
प्लेऑफ में अनकैप्ड भारतीय युवा का जलवा: प्लेऑफ का मैच काफी दबाव वाला होता है। ऐसे में किसी युवा अनकैप्ट गेंदबाज का चमकना आम बात नहीं है। आकाश मधवाल ने यह कारनामा कर एक अपनी छाप छोड़ दी है। आकाश मधवाल प्लेऑफ में इस तरह का प्रदर्शन करने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
10वां ओवर ने बदला खेल: लखनऊ के खिलाफ एक ओवर में दो विकेट झटककर आकाश मधवाल ने पूरा मैच पलट कर रख दिया। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर आकाश ने आयुष बदोनी को बोल्ड कर दिया। इसी ओवर में मधवाल ने निकोलस पूरन को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। मैच यही से मुंबई के पक्ष में झुक गया।
कौन हैं आकाश मधवाल: घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड की तरफ से खेलने वाले आकाश मधवाल ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। रुड़की में जन्मे आकाश मधवाल को पिछले सीजन चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर मुंबई ने अपने साथ जोड़ा था। मुंबई ने 20 लाख रुपये में आकाश को अपनी टीम में शामिल किया था।
- विजिलेंस जांच के दौरान हमले से आक्रोश, पावटा में विद्युतकर्मियों का प्रदर्शन
- भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, ‘जय भीम’ के जयघोष से गूंजा बर्डोद
- “आपकी पूंजी, आपका अधिकार”: कोटपूतली-बहरोड़ में अनक्लेमड फाइनेंशियल एसेट्स के लिए 15-17 अक्टूबर को विशेष शिविर
- भारत विकास परिषद नीमराना शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को, समाजसेवा की नई दिशा में कदम
- विद्युत विभाग के शाहपुरा एईएन एपीओ, अमर्यादित व्यवहार की मिली थी शिकायत