Former MLA said, pensioners should benefit people from work experience

पूर्व विधायक ने कहा, पेंशनर्स कार्यानुभव से लोगों को लाभान्वित करें

Read Time:1 Minute, 49 Second

News Chakra. पावटा कस्बे में राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना व अध्यक्ष कैलाश यादव ने बतौर अतिथि शिरकत की। इस दौरान अतिथियों ने उपशाखा के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पेंशनर्स को साफा बांधकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रभाती लाल सराधना, बनवारीलाल स्वामी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, बनवारी लाल आर्य, हरि सिंह शेखावत, हनुमान सहाय गुर्जर, बद्री प्रसाद दायमा, डॉक्टर सुरेंद्र यादव, डॉक्टर विनीत यादव व डॉक्टर अजीत यादव सहित बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना ने कहा कि पेंशनर्स विभिन्न विभागों में कार्य के अनुभव से लोगों को लाभान्वित करें, इससे युवा पीढ़ी के कार्मिक कार्यशैली में अनुभव को आत्मसात कर पाएंगे।

आपको बता दें कि दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए समारोह में उप शाखा के पदाधिकारियों ने पेंशनर समाज उपशाखा पावटा अध्यक्ष कैलाश चंद यादव सहित अतिथियों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया व पेंशनर्स को वृद्धावस्था में सेहतमंद रहने के गुर बताए।

Loading

Behror's Tanvi won gold medal in state taekwondo competition Previous post बहरोड़ की तनवी ने राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
पावटा : खड़े ट्रोले में घुसी हरियाणा रोडवेज की बस, हाईवे पर मची चीख- पुकार Next post पावटा : खड़े ट्रोले में घुसी हरियाणा रोडवेज की बस, हाईवे पर मची चीख- पुकार