जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटपुतली–बहरोड़ (तालुका बहरोड़) के तत्वावधान में बालिका दिवस के अवसर पर पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बहरोड़ में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में न्याय मित्र किरण ने नालसा योजना के तहत ‘आशा स्कीम’ की जानकारी देते हुए बताया कि यह मानक संचालन प्रक्रिया 2025 में बाल विवाह रोकने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस पहल का लक्ष्य कानूनी सहायता, पुनर्वास और जागरूकता के माध्यम से बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करना है।

उन्होंने बताया कि योजना यह सुनिश्चित करती है कि बाल विवाह पीड़ितों को समय पर कानूनी व सामाजिक सहायता उपलब्ध हो तथा उनके पुनर्वास में सहूलियत मिले। साथ ही उपस्थित छात्राओं को नालसा हेल्पलाइन 15100 की जानकारी भी दी गई।
शिविर में विद्यालय प्राचार्य रमेश एवं स्टाफ सदस्य श्याम सुंदर, सुरेंद्र, निशा, पंकज, मीना, मंजू सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।




