Home Rajasthan News Kotputli Genie24 Mart का भव्य शुभारंभ, समाज के प्रबुद्धजन रहे मौजूद

Genie24 Mart का भव्य शुभारंभ, समाज के प्रबुद्धजन रहे मौजूद

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर में आधुनिक रिटेल सेवाओं की दिशा में एक नया कदम बढ़ाते हुए Genie24 Mart का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक और बैंकिंग क्षेत्र के अधिकारी मौजूद रहे।

इस नई मार्ट की स्थापना मनीष सैनी ने की है, जिनका उद्देश्य शहरवासियों को एक ही छत के नीचे दैनिक आवश्यकताओं की संपूर्ण सामग्री उचित दरों पर उपलब्ध कराना है।

img 20250609 wa00177242305635503064201

शुभारंभ अवसर पर यूको बैंक शाखा प्रमुख एवं मुख्य प्रबंधक रजनीश कुमार, प्रबंधक के.के. राजोरिया, तथा वरिष्ठ सहायक दीपक मीणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में यूनाइटेड मेडिकल एजेंसी के संचालक महेश शर्मा, रघुवीर प्रसाद सैनी, अनिल, दीपक, राम सिंह गुर्जर, एवं रवि की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

उद्घाटन के दौरान मार्ट के संचालकों ने बताया कि Genie24 Mart ग्राहकों को क्वालिटी प्रोडक्ट्स, बेहतर सेवा और पारदर्शी मूल्य नीति के साथ सुविधा प्रदान करेगा। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे शहर की जरूरत बताया।


समारोह के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा ग्राहकों को विशेष उद्घाटन ऑफ़र्स की जानकारी दी गई। Genie24 Mart का यह शुभारंभ शहर के व्यापारिक क्षेत्र में एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version