Home Rajasthan News Neemrana अभिभाषक संघ नीमराना ने अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

अभिभाषक संघ नीमराना ने अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। संघ नीमराना ने नगरपालिका मांढण के पैनल  अधिवक्ता राधेश्याम यादव एडवोकेट, पवन यादव एडवोकेट और नीमराना नगर पालिका पैनल अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, सुभाष चन्द एडवोकेट को नियुक्ति पर सम्मानित किया।

img 20250609 wa01705488615214870323981


इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने फूल माला और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया और लड्डू बांटकर खुशियां मनाईं। इस दौरान उम्मेदसिंह भाया, राकेश चौहान, अशोक पनवाल एडवोकेट और अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

अभिभाषक संघ नीमराना ने वेदप्रकाश सैनी का भी फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर की और सम्मानित व्यक्तियों को बधाई दी।
अभिभाषक संघ नीमराना में सम्मान समारोह का आयोजन, अधिवक्ताओं को मिला सम्मान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version