Home Rajasthan News Neemrana शाहजहांपुर में कंपनी कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार को 15...

शाहजहांपुर में कंपनी कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार को 15 लाख रुपये की सहायता देने के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के शाहजहांपुर में दिल्ली हाईवे पर स्थित यूनाइटेड बेवरेज लिमिटेड कंपनी के एक कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात को हुई जब कर्मचारी कौशल कुमार ड्यूटी से घर जा रहा था। कंपनी गेट के बाहर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

img 20250607 wa0123355821818645757982

कंपनी कर्मचारियों ने अपने साथी की मौत के बाद कंपनी गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से मृतक कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। दिनभर चली वार्ता के बाद कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच समझौता हुआ।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/06/VID-20250607-WA0155.mp4

समझौते के तहत कंपनी ने मृतक कर्मचारी कौशल कुमार के परिवार को करीब 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने पर सहमति जताई। इसके अलावा, उसकी पत्नी को कंपनी में नौकरी देने और ईएसआई, पीएफ फंड के करीब 16 लाख रुपये देने का भी आश्वासन दिया गया।

समझौते के बाद मृतक कर्मचारी कौशल कुमार का शव पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिवार को सौंप दिया गया। मृतक के दो बेटियां हैं और परिवार के लिए यह समझौता एक राहत की बात है।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/06/VID-20250607-WA0154.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version