
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से बटोरी तालियां, अतिथियों ने की जमकर तारीफ

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। हंस इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव शुक्रवार को भव्य और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर वातावरण में सम्पन्न हुआ। “इंक्रेडिबल इंडिया” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भारत की विविध भाषाओं, वेशभूषाओं, लोककलाओं और नृत्य परंपराओं की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि रिवाला धाम के महंत गणेशानंद महाराज रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य लोक शिक्षा अधिकारी पूर्ण कसाना, डॉ. महेंद्र पलसानिया तथा हंस ग्रुप एजुकेशन के अध्यक्ष, एडवोकेट अशोक बंसल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज बहादुर तोमर ने अतिथियों का स्वागत किया। निदेशक उमेश बंसल और पंकज बंसल ने गुलदस्ता भेंटकर अतिथियों का अभिनंदन किया, वहीं विद्यालय प्रशासन द्वारा पारंपरिक रूप से ‘सोला उढ़ाकर’ सम्मान किया गया।

अपने आशीर्वचन में महंत गणेशानंद महाराज ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन तक सीमित नहीं, बल्कि संस्कारों, मानवीय मूल्यों और राष्ट्रभक्ति का विकास भी है। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में एकता और भारतीयता की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार को आयोजन के लिए आशीर्वाद दिया।
अतिरिक्त मुख्य लोक शिक्षा अधिकारी पूर्ण कसाना ने कहा कि हंस इंटरनेशनल स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। डॉ. महेंद्र पलसानिया ने वार्षिक उत्सव को बच्चों की प्रतिभा निखारने का मंच बताते हुए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। हंस ग्रुप एजुकेशन के अध्यक्ष अशोक बंसल ने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है, ताकि वे शिक्षा के साथ संस्कार और व्यक्तित्व निर्माण में भी अग्रणी बनें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, असम, तमिलनाडु, कश्मीर और बंगाल सहित विभिन्न राज्यों की झलक देखने को मिली। कत्थक, भरतनाट्यम, गरबा, भांगड़ा, लावणी और बिहू जैसे नृत्य विशेष आकर्षण रहे। ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाती झांकी ने दर्शकों की सराहना बटोरी।

इस अवसर पर शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूरे समारोह में उत्साह और अनुशासन का वातावरण रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।



