Home Rajasthan News अस्पताल को मिली सोनोग्राफी मशीन, जताया विधायक का आभार

अस्पताल को मिली सोनोग्राफी मशीन, जताया विधायक का आभार

0

न्यूज़ चक्र। बानसूर उप जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए 16 लाख रुपये की लागत से रंगीन सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इस पहल के लिए ग्रामीणों और अस्पताल प्रबंधन ने विधायक देवीसिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया। मरीजों को 15 दिनों के भीतर इस मशीन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने बताया- उप जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन नहीं होने के कारण मरीजों को कोटपुतली, जयपुर या अलवर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। मरीजों की इस समस्या को दूर करने के लिए अस्पताल में रंगीन सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. राजेश यादव ने बताया कि अस्पताल में सोनोग्राफी सुविधा के अभाव के बारे में विधायक को अवगत कराया गया था। विधायक की अनुशंसा पर यह मशीन अस्पताल में पहुंची है और इसे आगामी 15 दिनों में इंस्टॉल कर दिया जाएगा। डॉ. यादव ने कहा कि मशीन के इंस्टॉल होने के बाद मरीजों को अपने ही क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध होगी। इस उपलब्धि पर उप जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम और ग्रामीणों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version