Home Rajasthan News Kotputli विराट टैलेंट सर्च परीक्षा : 1033 परीक्षार्थी हुए शामिल, 5 जनवरी को...

विराट टैलेंट सर्च परीक्षा : 1033 परीक्षार्थी हुए शामिल, 5 जनवरी को जारी होगा परिणाम

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। प्रजापति जागृति सेवा समिति विराटनगर की ओर से रविवार को ‘विराट टैलेंट सर्च एग्जाम 2024’ का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए आठ तहसीलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 1033 परीक्षार्थी शामिल हुए।

image editor output image 489091717 17354743753767746757619815041092

आयोजन समिति के सीताराम प्रजापति ने बताया कि कोटपूतली शहर में केशव बिल्डिंग मटेरियल के ऊपर परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां 170 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी तरह कुल 8 तहसीलों में 1033 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।

परीक्षा परिणाम 5 जनवरी को सुनाया जाएगा साथ ही पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 11000 रुपए,  द्वितीय पुरस्कार 5100, तृतीय पुरस्कार 3100, चतुर्थ पुरस्कार 2100 व पंचम पुरस्कार 1100 रुपए प्रदान किए जाएंगे।

दक्ष सेवा संस्थान कोटपूतली के अध्यक्ष नरेश प्रजापति ने बताया कि 5 जनवरी को प्रजापति छात्रावास विराटनगर में भामाशाह सम्मान एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित होगा जहां सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

परीक्षा आयोजन के दौरान हजारीलाल बागावास, चंदाराम प्रजापति, अर्जुन बासनीवाल, रामकरण प्रजापति, दयाशंकर प्रजापति, दयाराम प्रजापति, बस्तीराम प्रजापति, हरिराम प्रजापति, रमेश चंद प्रजापति, झाबर मल प्रजापति, सतीश पुतली, बलबीर खडब व सुनील बासनीवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version