मुंबई: वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) की मेजबानी भारत कर रहा है, ऐसे में पूरे देशभर में इसकी धूम मची हुई है। वर्ल्ड कप का ये मुकाबला बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है, अब होने वाली 2 सेमीफाइनल को देखने के लिए लोग बेताब है। बता दें कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (ICC World Cup 2023 Semi-final) के लिए 2 टीमें पक्की हो गई है और अब पूरी दुनिया को भारत में सेमीफाइनल का रोमांच देखने को मिलने वाला है।
4 गुना कीमत में बेचीं टिकिटें
हर कोई इस मैच की टिकटें खरदीने (World Cup Semi-final Tickets) के लिए अपने एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है, कोई ऑनलाइन टिकट बुक करा रहा है, तो कोई 4 गुना कीमत पर मैच के टिकट बेच रहा है। इसकी एक खबर हाल ही में मुंबई (Mumbai) से सामने आ रही है। मुंबई पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया है।
एक शख्स गिरफ्तार
सामने आई जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, दरअसल ये शख्स टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के टिकट मूल कीमत से चार से पांच गुना ज्यादा कीमत पर बेच रहा था, जो आप पुलिस के हाथ गलगा है। इस गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश कोठारी है। मुंबई पुलिस ने जाल बिछाया और उन्हें मलाड स्थित उनके घर से हिरासत में लिया। साथ ही इसकी गहनता से जांच की गई है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि ऐसे ब्लैक में टिकटें बेचने वाले और कौन है।
यह भी पढ़ें
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
मुंबई पुलिस को मिली जानकारी के आधार पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को मलाड स्थित उसके आवास से हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल15 नवंबर को मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के टिकटों की कालाबाजारी कर क्रिकेट मैच के आयोजकों को चूना लगाया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त डॉ. के अनुसार प्रवीण मुंडे के आदेश से जे.जे थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
टिकिट बेचने का व्हाटस ऍप पर मेसेज
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब जे. जे. थाने में आईपीसी की धारा 420 और 511 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस आरोपी को टिकट कहां से मिला, क्या इसमें और भी आरोपी शामिल हैं? पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की ओर से व्हाट्सएप पर टिकट उपलब्धता को लेकर एक मैसेज भी सर्कुलेट किया गया था।
कानूनी नोटिस के बाद रिहा
उस व्हाट्सएप मैसेज में विभिन्न स्लॉट के टिकट रेट दिए गए थे। आरोपी को हिरासत में लिया गया और कानूनी नोटिस देने के बाद रिहा कर दिया गया। अब सवाल उठता है की इस तरह कितने लोग मैच के टिकिटों की कालाबाजारी कर रहे है।
यह भी पढ़ें
ये है सेमीफाइनल की टीमें
गौरतलब हो कि पहला सेमीफाइनल मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 15 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को खेला जाएगा।
PC : enavabharat
News Chakra