20250527 1347045820722851219742863

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना के नजदीकी जालावास मनेठी गांव स्थित बाबा जाट वाले का तृतीय विशाल भंडारा, रागनी कंपटीशन व मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित हुआ।

img 20250527 wa01075632381966666318590

कार्यक्रम में अतिथि गोपीचंद शर्मा पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता, किन्नर गुरु मधु शर्मा नीमराना, डॉ दीपिका यादव डायरेक्टर सोनी देवी अस्पताल नीमराना, जयप्रकाश लाहडोड, पूरणमल सेक्रेटरी लाहडोड रहे।

img 20250527 wa00938551625413998647257

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अजीत यादव के द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारे के दौरान आसपास के क्षेत्र के लोग पहुंच कर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान हनुमान जी का नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण अतिथियों के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कलाकार संजय पटेल ,राजू गोला, भावना भाटी ,कंचन यादव ,रोहतास दायमा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन अभिषेक कौशिक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत रामेश्वर दयाल अध्यक्ष जाट वाले बाबा कमेटी ,सरपंच अजीत यादव एवं कमेटी के द्वारा माला पहनाकर एवं सफा पहनाकर सम्मान किया गया।

20250527 1347045820722851219742863

इस अवसर पर एडवोकेट संजय शर्मा ,डॉ डी आर यादव ,ब्रह्म प्रकाश सेक्रेटरी, रविंद्र मास्टर, गुरदयाल, सुभाष मिश्रा, सत्यवीर चौहान ,सरजीत चौहान, सहित कमेटी सदस्य एवं आसपास के श्रद्धालु उपस्थित रहे

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *