img 20250611 wa00612168438234100678280

#बहरोड़ ( न्यूज चक्र)। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में नव क्रमोन्नत बहु उद्देशीय पशु चिकित्सालय बहरोड़ में डॉक्टर्स की टीम ने सफल ऑपरेशन करके एक मादा स्वान के स्तन से वजनी कैंसर की गांठ निकाली।

img 20250611 wa00612168438234100678280

प्रभारी उपनिदेशक डॉ. राजेश यादव ने बताया कि संस्था में डॉ.विजय मंडोवरा, डॉ. बीजल यादव, डॉ. अर्चना श्रृंगी,सुरेश सिंघाडिया,खुशेंद्र मेहरा पशुधन निरीक्षक की टीम ने सर्जरी कर तीन स्तनों में से 700 ग्राम वजनी जानलेवा कैंसर की गांठ को निकाला।

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय मंडोवरा ने बताया कि इंसानों की तरह पशुओं में भी स्तन कैंसर होता है जिसका सर्जिकल एवं मेडिकल मैनेजमेंट से इलाज किया जा सकता है और इसका यदि समय पर इलाज नहीं करवाया जाए तो पशु की मौत भी हो सकती है l यह मादा स्वान किसी पशुप्रेमी द्वारा एडॉप्ट की गयी थी और पिछले कई दिनों से इस बीमारी से पीड़ित थी।

Avatar photo

By Sanjay Hindustani

संजय हिंदुस्तानी, जर्नलिस्ट एन्ड ब्लॉगर, MBA/BJMC, अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *