
#बहरोड़ ( न्यूज चक्र)। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में नव क्रमोन्नत बहु उद्देशीय पशु चिकित्सालय बहरोड़ में डॉक्टर्स की टीम ने सफल ऑपरेशन करके एक मादा स्वान के स्तन से वजनी कैंसर की गांठ निकाली।

प्रभारी उपनिदेशक डॉ. राजेश यादव ने बताया कि संस्था में डॉ.विजय मंडोवरा, डॉ. बीजल यादव, डॉ. अर्चना श्रृंगी,सुरेश सिंघाडिया,खुशेंद्र मेहरा पशुधन निरीक्षक की टीम ने सर्जरी कर तीन स्तनों में से 700 ग्राम वजनी जानलेवा कैंसर की गांठ को निकाला।
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय मंडोवरा ने बताया कि इंसानों की तरह पशुओं में भी स्तन कैंसर होता है जिसका सर्जिकल एवं मेडिकल मैनेजमेंट से इलाज किया जा सकता है और इसका यदि समय पर इलाज नहीं करवाया जाए तो पशु की मौत भी हो सकती है l यह मादा स्वान किसी पशुप्रेमी द्वारा एडॉप्ट की गयी थी और पिछले कई दिनों से इस बीमारी से पीड़ित थी।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




