News Chakra

रिचार्ज साफ्ट रोलिया जोहड नंगली बलाई में मंगलवार को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी महेन्द्र सिंह यादव ने पौधारोपण किया और सैकड़ों ग्रामीणों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया।

img 20250610 wa00451491678414784508551

कार्यक्रम में जल संरक्षण हेतु उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई और जल के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही सभी से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की गई।
इस अवसर पर विकास अधिकारी नरेन्द्र शर्मा, सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल, तहसीलदार मांढण सुमित भारद्वाज, वाटर शेड अधीक्षण अभियंता हरिमोहन बैरवा सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

img 20250610 wa00466258867999788157390

    Categories:
    Avatar photo

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *