न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। आज रामनवमी है और रामनवमी के दिन कोटपूतली का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इतिहास के अनुसार आज 637 वां कोटपूतली स्थापना दिवस है। प्रतिवर्ष जहां कोटपूतली स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है वहीं 637 वां स्थापना दिवस जिले के शोर के बीच सन्नाटे से होकर गुजर गया है।
जहां प्रतिवर्ष स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रशासन की ओर से सुंदरकांड पाठ का आयोजन व सरकारी भवनों की सजावट की जाती थी और अगले दिन यानी रामनवमी के दिन शहर में तोरण द्वार सजाए जाते थे, शहनाई वादन होता था, वहीं इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।
इस संबंध में जब नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा से जानकारी चाही गई तो उन्होंने रामनवमी के उपलक्ष में ऐसे कोई आयोजन होने से इंकार कर दिया और बताया कि मेरी जानकारी में ऐसे किसी आयोजन की रूपरेखा नहीं आई है, नगर परिषद बोर्ड की तरफ से भी रामनवमी के आयोजन संबंधी कोई जानकारी सामने नहीं आई।
इधर कोटपूतली स्थापना दिवस के उपलक्ष में गैर सरकारी संस्थाएं व राजनीति से जुड़े लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर शुभकामना संदेश जरूर देखने को मिल रहे हैं। भाजपा नेता मुकेश गोयल, शंकरलाल कसाना, रामस्वरूप कसाना, अशोक बंसल सहित अनेक लोगों ने सोशल मीडिया पर आमजन को कोटपूतली की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
- नीमराना की जापानी कंपनी रिसोमेक मटेरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कोलीला राबड़ स्कूल खेल मैदान में 550 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
- कोटपूतली : 25वें शिव कांवड़ सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ
- 17वीं सुपर फास्ट डाक कावड़ यात्रा के लिए शिव भक्तों ने दिखाई हिम्मत और समर्पण
- नीमराना पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र में पौधारोपण एवं प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भव्य स्वागत