Home Rajasthan News Neemrana नीमराना में धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं...

नीमराना में धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का लोकार्पण

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीसी के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नीमराना उपखंड के अग्रणी किसानों ने सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम को लाइव देखा।

img 20250802 wa00391879154693096462723

कार्यक्रम के दौरान सहायक कृषि अधिकारी अर्चना सिरोहीवाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और उसकी विस्तृत जानकारी किसानों को दी। इसके साथ ही सहायक कृषि अधिकारी सिलारपुर नरसी लाल यादव ने किसानों को कई नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी, जिनमें फार्मपॉन्ड, नर्सरी, टपक सिंचाई, जैविक उत्पाद योजना, परिपालन, भूमि परीक्षण जैसी योजनाएं शामिल थीं।

कार्यक्रम में किसानों को इन योजनाओं के तहत मिलने वाली नि:शुल्क कृषि किट व सरकारी लाभों की भी जानकारी दी गई। किसानों को यह भी बताया गया कि यदि फसल नुकसान 15% से अधिक होता है तो 25 किलोग्राम गेहूं बीज पर सब्सिडी का लाभ किसान ई-मित्र या नजदीकी कृषि केंद्रों से ले सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में किसानों ने सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version