IND vs AUS 1st T20 LIVE | विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच, जल्द होगा टॉस

IND vs AUS 1st T20 LIVE | विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच, जल्द होगा टॉस

Read Time:2 Minute, 36 Second

विशाखापट्टनम: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20 Series) के बीच आज 23 नवंबर को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला (IND vs AUS 1st T20) मैच खेला जा रहा है। यह मैच विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के बाद यह मैच भारत (Team India) के नजरिए से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की तैयारी है। इस सीरीज से भारत के सनीयर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत की कप्तानी सौंपी गई है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के भी सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलने के बाद अपने घर लौट गए हैं। इसी वजह से बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे। सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड में ज़्यादातर युवाओं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसे में हर खिलाड़ी अपना बेहतर देने की पूरी कोशिश करेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा।



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

KOTPUTLI: चुनाव प्रचार थमने से पहले प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, भाजपा के प्रचार में आए शिंदे Previous post KOTPUTLI: चुनाव प्रचार थमने से पहले प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, भाजपा के प्रचार में आए शिंदे
Ashwin On Rohit Sharma | रोहित के समर्थन में उतरे अश्विन, कहा- उन्हें शतक बनाना सिखाने की जरूरत नही Next post Ashwin On Rohit Sharma | रोहित के समर्थन में उतरे अश्विन, कहा- उन्हें शतक बनाना सिखाने की जरूरत नही