आकाशदीप ने किया जैक क्रॉली का शिकार
छठवें ओवर में आकाशदीप में जैक क्रॉली को भी बोल्ड कर दिया। जैक क्रॉली में धुआंधार पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 42 रन बनाए थे। इस तरह से 12 में ओवर की समाप्ति तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए थे और इंग्लैंड केवल 57 रन बना सका था। इस दौरान चोटी के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
That Leap! 👏 👏
Akash Deep picks up his 3⃣rd wicket 👌 👌
Zak Crawley departs.
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fpRGCPG1vT
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
आकाशदीप ने मनाया डबल विकेट का जश्न
इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आकाशदीप में अपने करियर की शानदार शुरुआत की है। पारी के दसवें और अपने पांचवें ओवर में आकाशदीप में दो खिलाड़ियों को आउट कर डबल विकेट का जश्न मनाया। आकाशदीप में सबसे पहले डकेत को विकेट के पीछे ध्रुव जरेल के हाथों 11 रन के स्कोर पर कैच कराया। उसके बाद ओली पोप को बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेज दिया।
He is breathing fire 🔥
A double-wicket over on Test debut from Akash Deep 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/EvQwv8kfPp
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
जैक क्रॉली ने 7वें ओवर में ली सिराज की खबर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सधी शुरुआत की। लेकिन पारी के 7वें ओवर में जैक क्रॉली ने सिराज की जमकर खबर ली। उन्होंने लगातार तीन चौके और एक छक्के जड़कर सिराज के चौथे ओवर में 19 दिन ठोंक डाले। खबर लिखे जाने का इंग्लैंड की टीम में आठ ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 39 रन बना लिए थे।
जैक क्रॉली ने 7वें ओवर में ली सिराज की खबर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सधी शुरुआत की। लेकिन पारी के 7वें ओवर में जैक क्रॉली ने सिराज की जमकर खबर ली। उन्होंने लगातार तीन चौके और एक छक्के जड़कर सिराज के चौथे ओवर में 19 दिन ठोंक डाले। खबर लिखे जाने का इंग्लैंड की टीम में आठ ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 39 रन बना लिए थे।
नो-बॉल पर जैक क्रॉली को किया बोल्ड
इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आकाशदीप ने पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जैक क्रॉली को बोल्ड कर दिया था, लेकिन ओवर स्टेप करने के कारण वह नो-बॉल करार दी गई। इससे वह अपना पहला विकेट लेने से चूक गए। जैक के बोल्ड होते ही अंपायर ने उसे नो-बॉल बता दिया था।
WHAT A BALL….🤯 But it’s a no-ball.
– Feel for Akash Deep on his debut. pic.twitter.com/1zeC3YkY3j
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2024
इंग्लैंड का स्कोर हुआ 39/0
फिलहाल 8 ओवर के बाद इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 39 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. टीम के लिए जैक क्रॉली ने 32 गेंदों में 32 और बेन डकेट ने 17 गेंदों में 6 रन बना लिए हैं. क्रॉली 5 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं.
खेल शुरू
आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट की शुरुआत हो गयी है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की तरफ जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग पर आए हैं. भारत के लिए सिराज ने आज गेंदबाज़ी की शुरुआत की.
आज भारत के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज ने मेडन ओवर के साथ इस रोचक मुकाबले की शुरुआत की. जैक क्रॉली ने सिराज की सभी 6 गेंदों का सामना किया, जिसमें वो कोई रन नहीं बना सके हैं.