Ind Vs Eng | टीम इंडिया की लड़कियों ने लहराया ‘कामयाबी का परचम’, टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत हुई …
मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने शनिवार को यहां एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 347 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 136 रन पर समेट दिया। ये महिला टेस्ट इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है।
Congratulations #TeamIndia 🇮🇳
What an epic win in the Test match against England! A true team performance that saw collective effort.
I recall conversations with @ImHarmanpreet and @mandhana_smriti on the value of the truest format for a cricketer and to see the team do well… pic.twitter.com/DjdtZVw7PW
— Jay Shah (@JayShah) December 16, 2023
भारतीय टीम ने फॉलोआन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी को 6 विकेट पर 186 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 479 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने फिर से अपना कमाल दिखाया और इंग्लैंड को तीसरे दिन पहले सत्र में ही दूसरी पारी में 131 रन पर ढेर कर दिया। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करके 32 रन देकर चार विकेट लिए।
We have just witnessed the biggest victory margin being recorded in women’s Tests. Congratulations @BCCIWomen on a fabulous show. 🙌🙌 #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) December 16, 2023
हालांकि इंग्लैंड की टीम से इस तरह की खराब बल्लेबाजी की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। पहली पारी में जल्दी ढेर होने के बाद दूसरी पारी में उम्मीद थी कि ये टीम अब अच्छा करेगी, लेकिन ऐसा हो न सका। इंग्लैंड की बल्लेबाज तीसरे दिन पहले ही सेशन में ढेर हो गईं। भारत ने अपनी दूसरी पारी दूसरे दिन घोषित कर दी थी। तीसरे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी। लेकिन इस बार भी अपने विकेट नहीं बचा सकी। भारत की तरफ से दीप्ति ने चार, पूजा ने तीन विकेट अपने नाम किए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। रेणुका सिंह ने भी एक कीमती विकेट लिया।
PC : enavabharat
News Chakra