

![]()
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला (IND vs SA 1st Test) मैच खेला जा रहा है। यह मैच सेंचुरियन में हो रहा है। टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया (Team India) का खेल खत्म होने तक 8 विकेट गिर चुके थे। टीम इंडिया ने अब तक 208 रन बना लिए हैं। अब दूसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है।
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही, लेकिन केएल राहुल ने भारत की पारी फिलहाल संभाल रखी है। वे पहले दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए हैं। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए। लेकिन सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित 14 गेंदों में 5 रन और यशस्वी 37 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें
वहीं शुभमन गिल 2 रन, विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन कुछ खास नहीं कर सके। वे 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। जबकि शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए और 24 रन बनाकर आउट हो गए। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर आउट हुए।
मोहम्मद सिराज पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे। क्रीज पर वह केएल राहुल के साथ मौजूद है। टीम इंडिया के लिए दूसरे दिन के खेल का पहला सत्र चुनौती भरा होगा। भारत को रन बनाने के साथ ही विकेट भी बचाकर रखने होंगे। क्योंकि अब टीम के पास केवल 2 विकेट ही बचे हैं। अगर राहुल नहीं टिक पाए तो रन बनाना टीम के लिए काफी मुश्किल होगा।
PC : enavabharat
News Chakra
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






