

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज यानी 12 दिसंबर को दूसरा (IND vs SA 2nd T20) मुकाबला खेला जाना है। यह मैच रात 8:30 बजे गकेबेरहा शहर के ‘सेंट जॉर्ज पॉर्क’ (‘St George’s Park’ of Gqeberha City) में खेला जाना है। टी20 सीरीज में भारत (Team India) का दबदबा रहा है। साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टीम इंडिया 8 साल से अब तक एक भी टी20 सीरीज (IND vs SA T20 Series) नहीं हारी है, ऐसे में यह सीरीज भी टीम इंडिया जरूर जीतना चाहेगी।
भारत के खिलाफ आठ सालों से एक भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाया साउथ अफ्रीका
दरअसल, भारतीय टीम हमेशा से टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका पर हावी रही है। 8 सालों में एक भी बार अफ़्रीकी टीम टी20 सीरीज भारत के खिलाफ जीत नहीं पाई है। इस दौरान चार सीरीज खेली गए है, जिसमें से दो सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि दो सीरीज ड्रा रही है। ऐसे में देखा जाए तो टीम इंडिया काफी मजबूत नज़र आ रही है। लेकिन, साउथ अफ्रीका में हो रहे इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। ऐसे में अब टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे।
यह भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका में टी20 रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर उसी के खिलाफ कुल सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने पांच मैच जीते और दो मैच हारे हैं। यानी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया उसी की सरज़मीं पर हावी है।
ऐसी हो सकती दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।
PC : enavabharat
News Chakra