हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की तीसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 246 रनों के जवाब में 7 विकेट खोकर कब तक 421 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड पर 175 रनों की लीड बना ली थी और मैदान में 81 रन बनाकर रविंद्र जडेजा और 35 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल जमे हुए हैं।
Stumps on Day 2 in Hyderabad! 🏟️#TeamIndia move to 421/7, lead by 175 runs 🙌
See you tomorrow for Day 3 action 👋
Scorecard ▶️ #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sul21QNVgh
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
टीम इंडिया दोनों ऑलराउंडर के सहारे मैच के पहले सत्र में भारी बढ़त लेने की कोशिश करेगी। दोनों के बीच जब तक 117 गेंद पर 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है। वहीं रविंद्र जडेजा आज एक और शतकीय पारी खेलने की कोशिश करेंगे, जबकि अक्षर पटेल से उनके साथ देने की उम्मीद जताई जा रही है।
इंग्लैंड के स्पिन के गेंदबाज इस पूरे मैच में अब तक कोई करामात नहीं दिखा पाए हैं। अब तक के मैच में टॉम हार्टले और जो रूट के खाते में दो-दो विकेट आए हैं, जबकि जाए जैक लीच और रेहान अहमद को एक-एक सफलता मिली है। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ है।
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply