शतक से चूके जडेजा, जो रूट ने दिए झटके

जो रूट की स्पिन गेंदबाजी ने एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों को झटका दिया है। सबेरे पहले सत्र में ही जो रूट में अपनी एक ही ओवर में शतक की ओर बढ़ रहे रविन्द्र जडेजा को एलबीडब्ल्यू आउट किया और अगली ही गेंद पर बैटिंग करने आए जसप्रीत बुमराह को बोल्ड करके भारतीय क्रिकेट टीम को समेटने की कोशिश शुरू कर दी है। फिलहाल आखिरी जोड़ी के रूप में अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज मैदान में उतर चुके हैं और भारत के पास पहली पारी में 190 रनों की बढ़त हो चुकी है।

पहले सत्र में सावधानी से खेल रहे जडेजा-अक्षर, नजरें 200 से अधिक की लीड पर

पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। कल के नाबाद बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने तीसरे दिन में खेल की शुरुआत काफी सावधानी से की है। तेज गेंदबाज मार्क वुड ने गेंदबाजी की कमान संभाली है तो दूसरे छोर से जो रूट ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। दोनों गेंदबाजों को बहुत सावधानी से भारतीय बल्लेबाज खेल रहे हैं। उनकी कोशिश है कि कुछ देर तक नजर जमाने के बाद ही खराब गेंदों पर आक्रामक शॉट खेले जाएं, ताकि भारत की लीड को 200 के पार पहुंचाया जा सके।