अपराधी तब तक ही अपराध करता है, जब तक उसे छुपने की जगह मिलती- आईजी हवासिंह
न्यूज चक्र, कोटपूतली। विकास वर्मा। जयपुर रेंज आईजी नियुक्ति के बाद आज पहली बार कोटपूतली क्षेत्र के दौरे पर आए। आईजी हवासिंह घुमरिया (Jaipur Range IG Havasingh Ghumaria ) व जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा (SP, Jaipur Rural) जयपुर से आज सीधे कोटपूतली एएसपी कार्यालय पहुंचे, यहां पुलिस के जवानों के द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। आईजी ने भी सभी जवानों से बारी-बारी उनके बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक सुझाव दिए।
एएसपी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए आईजी घूमरिया ने कहा कि ‘पुलिस आज भी मूलभूत आधार पर चलती है। हमें अपराधी को पकड़ने के लिए फिल्ड में जाना ही पड़ेगा, चाहे तकनीक कोई भी आ जाए। वैसे तकनीक के साथ पुलिस भी अपडेट होती है, लेकिन अपने मूल आधार को नहीं छोड़ती। आज भी हम अपने जवानों की सूचनाओं और कार्य पर ही विश्वास करते हैं। आईजी ने कोटपूतली की जनता को नववर्ष की शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि ‘आमजन को पुलिस का सहयोग करना चाहिए और अपराधियों के अपराध का प्रतिकार करना चाहिए, क्योंकि अपराधी तब तक ही अपराध करता है, जब तक उसे छुपने की जगह मिलती है, जैसे ही जनता प्रतिकार करना शुरू करती है, वह तुरंत पकड़ा जाता है या अपराध छोड़ देता है। इसलिए जब भी कभी कोई आपराधिक गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस की सहयता लें।
आईजी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर ग्रामीण एसपी और उनकी टीम बहुत अच्छा काम कर रही है और हमारा प्रयास रहेगा कि हम और अच्छा कर सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आमजन अपराध में और कमी महसूस करेगा।
Jaipur Range IG Havasingh Ghumaria :कानून व्यवस्था व अपराध पर लिया फीडबैक
इसके बाद आईजी हवासिंह घुमरिया व जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने स्थानीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर बैठक की। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, वृताधिकारी दिनेश यादव, वृताधिकारी सुरेन्द्र कुमार कृष्णिया, थानाधिकारी प्रागपुरा आईपीएस प्रो. बृजेश ज्योति उपाध्याय, थानाधिकारी विराटनगर आरपीएस प्रो. अनिता मीणा, आरपीएस प्रो. रत्नाराम देवासी, थानाधिकारी कोटपूतली दिलीप सिंह, थानाधिकारी पनियाला इंद्राज सिंह, प्रभारी अधिकारी थाना सरूण्ड कबूल सिंह, प्रभारी अधिकारी थाना शाहपुरा राजेन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी थाना मनोहरपुर लक्ष्मण सिंह, प्रभारी अधिकारी थाना अमरसर हरिराम सहित अन्य स्टाॅफ मौजूद रहा। कवरेज- सीताराम गुप्ता।
Note: समाचार प्रकाशित होते ही सीधे आप तक पहुंचे। टेलीग्राम पर फोलो करें। @newschakraktp