News Chakra

Capture 2021 04 01 21.45.27

न्यूज चक्र। कोटपूतली के रायकरणपुरा गांव में धुलण्डी की शाम के बाद छाया अंधेरा गुरूवार को ‘आक्रोश,’ में तब्दील हो गया। रायकरणपुरा और अमरपुरा गांवों के बाशिंदों की रात पुलिस के पहरे में है। गांव में मातम है, सन्नाटा है लेकिन आक्रोश है।

आपको बता दे कि 29 मार्च 2021 को पनियाला थाना क्षेत्र के रायकरणपुरा गांव में गुर्जर जाति के कुछ लड़कों और अनुसूचित जाति के लड़कों के बीच में रात्रि 9. 00 बजे हुए झगड़े में घायल सुभाष गुर्जर निवासी नयागांव अमरपुरा की आज निम्स हॉस्पिटल चंदवाजी में मृत्यु हो गई। इसके बाद मृतक को कोटपूतली अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश को परिजनों के सुपुर्द करने के बाद गांव वालों ने गांव में ले जाकर लाश को रख दिया और मौके पर पुलिस उप अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देने की मांग की।

kotputli आक्रोश, मातम, सन्नाटा, पुलिस पहरे में बीतेगी रात

मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा ने ग्रामीणों को निष्पक्ष और शीघ्र अनुसंधान का आश्वासन दिया है जबकि ग्रामीणों को आंशका है कि पुलिस दांतिल महेश हत्याकाण्ड की भांति ही सुभाष मर्डर को दुर्घना में तब्दील कर देगी। इसी आंशका के बीच सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने विरोध व आक्रोश जताया है।

वहीं पनियाला थाना पुलिस ने कहा है कि ‘पुलिस ने पहले ही अपने अनुसंधान में इसे दुर्घटना से नकार दिया है और अनुसंधान किया जा रहा है।” हालांकि समझाइश के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया है लेकिन मौके पर भारी पुलिस जाप्ता लगा दिया गया है। इसके अलावा रायकरणपुरा गांव में भी पर्याप्त जाब्ता लगाया हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने जानकारी देते हुए बताया है कि हत्या की धाराओं 302, 307 में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।


परिजनों ने कराया नामजद मामला दर्ज

इस संबंध में मृतक सुभाष के चाचा कृष्ण पुत्र हरलाल गुर्जर निवासी अमरपुरा ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि उसका भतीजा सुभाष अपने दोस्त संदीप व मनीष के साथ होली खेलने जा रहे थे। इसी दौरान मनमोहन, टीटू, निरज, संदीप, जतिन, अक्षय, डुंडु , राहुल, विकास, सुनिल, दीपक, लाला व मोहित सिंह निवासी रायकरणपुरा ने उसे रोक कर जान से मारने की नियत से उसके सिर में चोट मारी और फायर किया। उसके भतीजे के सिर में लगी गहरी चोट के चलते उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। इधर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस मौजुदगी में मृतक सुभाष का अंतिम संस्कार किया गया।

विडियो समाचार Click Here…

समाचार से संबंधित फोटो।

kotputli आक्रोश, मातम, सन्नाटा, पुलिस पहरे में बीतेगी रात
kotputli आक्रोश, मातम, सन्नाटा, पुलिस पहरे में बीतेगी रात
kotputli आक्रोश, मातम, सन्नाटा, पुलिस पहरे में बीतेगी रात
    Categories:
    NEWS CHAKRA