शुक्रवार, अक्टूबर 10, 2025
होमRajasthan NewsJaipurकोरोना : 3 दिन में कोटपूतली क्षेत्र से दूसरी दुख:द खबर

कोरोना : 3 दिन में कोटपूतली क्षेत्र से दूसरी दुख:द खबर

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग दंपत्ति ने जयपुर के अस्पताल में छोड़ी सांसे

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी हरद्वारी लाल शर्मा ने आज जयपुर के निजी अस्पताल में दुनिया को अलविदा कह दिया। शर्मा व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित थे और जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। 3 दिन पहले इलाज के दौरान उनकी पत्नी का निधन हो गया था। वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी हरिद्वार लाल शर्मा के निधन पर शहर नगरपालिका अध्यक्ष सहित शहर के गणमान्य लोगों ने शोक जताया है।

आपको बता दें कि पिछले तीन दिवस के भीतर एक ही परिवार के 2 लोगों के चले जाने से ना केवल परिवार जनों को आघात पहुंचा है बल्कि शहर वासी भी ‘सन्न’ हैं। सूचना के बाद से न्यायिक कार्यों से जुड़े लोगों में भी मायूसी छाई हुई है।

ग्रामीण क्षेत्र में पैर पसार रहा कोरोना

देश व प्रदेश में बढ़ता कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है। कोटपूतली खंड कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 3 दिन में ग्रामीण क्षेत्र में 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा लागू है और इस दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल व आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार पूरी तरह से बंद किए गए हैं। लेकिन वैवाहिक सीजन के चलते लोग कोरोना गाइडलाइन का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं। शादियों में रिश्तेदारों का आवागमन कोरोना के आंकड़ों को और बढ़ा सकता है।

क्या करें, जब शादी में जाना हो ‘जरूरी’

यूं तो राजस्थान सरकार ने शादी का समय 3 घंटे और शादी में उपस्थित लोगों की संख्या 50 निर्धारित की हुई है। लेकिन इसकी पालना करना या करवाना प्रशासन के लिए भी ‘चुनौती’ साबित हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि जब किसी शादी में जाना जरूरी हो तो हम कुछ बातों का ख्याल रख कर के खुद को, रिश्तेदारों को और परिवार को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि हम अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखें और जेब में सैनिटाइजर रखें, ताकि समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज किया जा सके। एक दूसरे के गले लगने से बचें और हाथ कदापि ना मिलायें। वैवाहिक पार्टी में 2 गज की दूरी की पालना की बात करना बेमानी है, लेकिन फिर भी जितना याद रह सके दूरी बनाकर रखें। याद रखें कि आपकी जरा सी लापरवाही पूरे परिवार को तबाह कर सकती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments