Kotputli : पार्षद पूछ रहे सभापति से, कैसे कहे हैप्पी दीपावली ! वार्डो में लगे हैं कचरे के ढ़ेर

Kotputli : पार्षद पूछ रहे सभापति से, कैसे कहे हैप्पी दीपावली ! वार्डो में लगे हैं कचरे के ढ़ेर

Read Time:3 Minute, 4 Second

न्यूज़ चक्र, KOTPUTLI. आज दीपावली का पावन पर्व है। हर तरफ खुशियां मनाई जा रही हैं, लोग एक दूसरे को हैप्पी दीपावली कहकर खुशियां साझा कर रहे हैं। लेकिन कोटपूतली नगर परिषद प्रशासन की कार्यशैली से नाराज पार्षदों ने अपने- अपने वार्डो के दर्जनों फोटो खींचकर नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी से पूछा है कि वे बताएं कि ‘ हैप्पी दीपावली कैसे कहें’ जब वार्डों में कचरे के ढेर लगे हैं।

Kotputli : पार्षद पूछ रहे सभापति से, कैसे कहे हैप्पी दीपावली ! वार्डो में लगे हैं कचरे के ढ़ेर

Kotputli: परिषद के तारा पूतली, बलदेव सिंह, नाहरसिंह पायला, मुखिया पायला, कपिल चौहान व शिंबू दयाल सैनी सहित अन्य पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने दीपावली के अवसर पर शहर में साफ सफाई ना होने पर नाराजगी जताई है। यहां तक कि अपने-अपने वादों की तस्वीरें खींचकर नगर सभापति को नगर परिषद के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की गई हैं। … और पूछा गया है कि वार्ड में किस हैसियत से लोगों के पास जाएं और कैसे लोगों को हैप्पी दीपावली कहें !

यह भी पढ़ें… पुलिस को मिली सफलता, देखिए कहां मिले तीनों नाबालिग बच्चे

गौरतलब है कि kotputli नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है बावजूद इसके शहर के प्रत्येक वार्डों की गली- गली कचरे से अटी पड़ी है। यहां तक की कोटपूतली थाना व तहसील परिसर के आसपास भी गंदगी के ढेर देखे जा सकते हैं। वार्ड पार्षद एडवोकेट सिंबू दयाल सैनी ने बताया कि जनता सफाई व्यवस्था के मामले में अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। ना ही तो समय पर सफाई हो रही है और ना ही कचरा उठा रहा है। इस दीवाली के त्यौहार पर भी सफाई नाम की कोई व्यवस्था नहीं है। वही पार्षद कपिल चौहान ने 50 लाख सफाई व्यवस्था पर खर्च होने के बावजूद सफाई ना होने पर नगर परिषद ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

Kotputli : पार्षद पूछ रहे सभापति से, कैसे कहे हैप्पी दीपावली ! वार्डो में लगे हैं कचरे के ढ़ेर

उल्लेखनीय है कि दीपावली से करीब महीने पहले घरों व प्रतिष्ठानों में साफ- सफाई शुरू हो जाती है। ऐसी पावन पर्व के मौके पर लोग प्रशासन से भी साफ सफाई की अपेक्षा करते हैं। लेकिन जहां घरों में लोगों ने सफाई कर ली है वही घर के बाहर सड़क पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जो वार्डों में पार्षदों के लिए रोष का कारण बन गया है।

Loading

acb trap Previous post ACB TRAP : पटवारी 35 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार
Rajasthani Bandhej Dupatta : Next post Rajasthani Dupatta : for Girls and Womens, see How to buy