कोटपूतली : बानसूर रोड पर नाले में मिली डेड बॉडी, मचा हड़कंप
मौके पर पहुंची कोटपूतली थाना पुलिस, जुटाई जा रही जानकारी
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के बानसूर रोड पर गौशाला मोड़ से ठीक पहले नाले में एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है। मृत व्यक्ति का शरीर नाले में डूबा हुआ है। आसपास के दुकानदारों ने जब उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर कोटपूतली थाना अधिकारी सवाई सिंह पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे हैं और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।
मृतक व्यक्ति की पहचान लक्ष्मण योगी, उम्र 50 साल, गांव लोयती महनपुर के रूप में हुई है, लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि शव एक-दो दिन पुराना हो सकता है। अपडेट समाचारों के लिए देखते रहे न्यूज़ चक्र।