KOTPUTLI: पायलट की जनसभा कल, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना थामेगें कांग्रेस का हाथ, तैयारी पूरी
न्यूज चक्र, कोटपूतली। लोकसभा चुनावों की मतदान की तारीख जैसे- जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी शतरंज पर चाल दर चाल माहौल करवट ले रहा है। जयपुर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस व भाजपा आमने- सामने की स्थिति में हैं। भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह के समर्थन में जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोटपूतली में जनसभा कर समर्थन मांग चुके हैं तो अब कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के समर्थन में ठीक उसी जगह के सामने प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट सोमवार को जनसभा को संबोधित करेंगे।
पायलट की जनसभा कल, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना थामेगें कांग्रेस का हाथ
जनसभा से पहले कि तस्वीर, कसाना के समर्थन से कार्यकर्ताओं में उत्साह
सोमवार को कोटपूतली में आयोजित होने वाली सचिन पायलट की जनसभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस उत्साह की एक वजह पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरों को माना जा रहा है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के बाद एक-एक करके भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। यहां तक कि गहलोत सरकार में राज्यमंत्री रहे राजेन्द्र यादव ने भी हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। इससे कोटपूतली में कांग्रेस नेतृत्व विहीन महसूस की जा रही थी। लेकिन अब पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना के कांग्रेस के साथ आने के साथ ही कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलती दिखाई दे रही है।
कसाना ने कहा, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ थामेंगें कांग्रेस का हाथ
इधर पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना ने सोमवार को कांग्रेस ज्वाइन करने की पुश्टि करते हुए कहा है कि‘ वे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की मौजूदगी में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का हाथ थामेंगें। कसाना ने कहा कि उनका ध्येय पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए पार्टी उम्मीदवार को जीत दिलाना रहेगा।’
जनसभा की तैयारी पूरी, सड़क मार्ग से कोटपूतली पहुंचेगे पायलट
कोटपूतली में कांग्रेस प्रत्यासी के समर्थन में सोमवार को आयोजित होने सभा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। कांग्रेस नेता सांवत गुर्जर ने बताया कि यहां नेशनल हाइवे पर दूध डेयरी के समीप सभा स्थल बनाया गया है। सभास्थल पर बीस हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। गुर्जर ने बताया कि पायलट अलवर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद करीब दो बजे सड़क मार्ग से कोटपूतली पहुंचेगे।
0 Comment